ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय चोटों से परेशान हैं. एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. इसकी शुरुआत डेविड वॉर्नर से हुई थी. डेविड वॉर्नर को दूसरे वनडे मैच के दौरान ग्रोइन इंजरी हुई थी. और पहले टेस्ट मैच से वॉर्नर बाहर हो गए हैं. विल पुकोव्सकी को तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में लिया गया था. पर वो भी प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए. और एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. जबकि दूसरे वार्मअप के दौरान ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को गेंद लगी और वो भी चोटिल. जो बर्न्स फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. जबकि मार्कस हैरिस को पहले टेस्ट मैच के लिए बतौर ओपनर चुना गया है. हालांकि, माना ये जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच तक डेविड वॉर्नर ठीक हो जाएंगे और बॉक्सिंग डे मैच में वो टीम के लिए उपलब्ध भी रहेंगे.
Opening batsman Marcus Harris has been called into Australia’s first test squad as the hosts count the cost of a number of injuries ahead of the first test against India in Adelaide. David Warner had already been ruled out of the squad after he suffered a groin injury in the one-day series, while Will Pucovski suffered a concussion after he was hit in the head while batting for Australia A against the tourists. “Given the spate of injuries in recent weeks, we’re fortunate to be able to bring a player of Marcus’ calibre into the test squad,” national selector Trevor Hohns said in a statement on Saturday.
#MarcusHarris #DavidWarner #INDvsAUS